ASANSOLKULTI-BARAKAR

आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक एसपी सिंह की पुण्यतिथि

समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 6 दिसंबर : आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (asansol journalist association) के संस्थापक सह पत्रकार स्वर्गीय सिधेश्वर प्रसाद सिंह की 21 वी पुण्यतिथि बेगुनिया स्थित एजेए AJA कार्यालय मे मनाई गई ।इस अवसर पर स्वर्गीय सिंह की तस्वीर पर इलाके के पत्रकार तथा रानीतिक दल ओर कई सामाजसेवी उपस्थित होकर श्रधांजलि अर्पित किया ।पत्रकार , रवि चौबे ,अमरदीप चौहान ,बिस्वजीत शर्मा,अकास सिह,संजीव यादव , आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के ,सचिव केके सिन्हा ,बराकर चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ,इंटक नेता हराधन मंडल ,पूर्व पार्षद ललन सिंह ,उत्सव कमिटि के सचिव सुजीत लायक,रामेश्वर भगत .कौशल सिह, अनुराग सिह ,अभिषेख सिह,धनवंतरी सिह,सहित कई अन्य पत्रकार एवं अन्य लोग शामिल थे ।

इसके पूर्व सीतारामपुर स्थिति स्वर्गीय सिधेश्वर प्रसाद सिंह के मूर्ति पर आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन और स्वर्गीय सिह के परिवार के द्वरा संजुक्त रूप से माला दान कर श्रधंजलि अर्पित किया गया और दो मिनट की मौन रखा गया।
इस अवसर पर आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सचिव के के सिन्हा ने कहा कि स्वर्गीय सिधेश्वर सिंह पत्रकारों के संगठन के लिए 24 घंटा तत्पर रहते थे और शिल्पांचल तथा कोयलांचल के पत्रकारों को एक जुट करने मे उनकी अहम भूमिका थी जो अब देखने को नही मिलता । कोरोना महामारी को देखते हुए सोसल डिस्टेंस मानते हुए सादे रूप में कार्यक्रम किया गया

Leave a Reply