ASANSOLKULTI-BARAKAR

दो रुपये में मिलेगा शुद्ध पानी ः मलय

Water ATM का उद्घाटन जिला अस्पताल में

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल जिला अस्पताल Asansol District Hospital में सोमवार वाटर एटीएम Water ATM का उद्घाटन राज्य के श्रम व विधि न्याय मंत्री मलय घटक Moloy Ghatak ने फीता काटकर किया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि वाटर एटीएम मशीन से जिला अस्पताल में आने वाले मरीज और मरीजों के परिवारों की सुविधा मिलेगी। दो रुपये के सिक्का मशीन में डालने से एक लीटर शुद्ध पेयजल मिलेगा। बाजार में एक लीटर शुद्ध पेयजल 15 से 25 रुपये में मिलता है।

उन्होंने कहा कि पीएचई विभाग के सहयोग से आसनसोल जिला अस्पताल में एक वाटर एटीएम स्थापित कियाउन्होंने कहा कि आसनसोल में पहले एक जगह पर वाटर एटीएम मशीन लगाया गया है। वहीं उन्होंने कहा की और तीन-चार जगहों पर वाटर एटीएम मशीन लगाने का काम चल रहा है। उद्घाटन समारोह में अस्पताल सुपर डॉ. निखिल चंद्र दास, पीएचई विभाग के अधिकारी और सहायक सुपर सहित अन्य आदि उपस्थित थे। अस्पताल परिसर में वाटर एटीएम लगने से स्थानीय लोग और मरीजों के परिजनों में खुशी का माहौल देखने को मिला।

वाटर एटीएम उद्घाटन कर पानी पीते हुए मंत्री मलय घटक

Leave a Reply