ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKAR

अधिकारों का हनन रोकने के लिए जागरूकता जरूरी

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस

बंगाल मिरर, आसनसोल : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस International Human Rights Day पर गुरुवार को शिल्पांचल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल की ओर से बीएनआर मोड़ पर जरूरतमंदों के बीच कंबल, भोजन एवं सैनिटाइजर वितरण किया गया।

यहां मुख्य अतिथि आसनसोल नगरनिगम के चेयरपर्सन जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आज भी देश के अधिकांश लोगों को अपने बुनियादी अधिकार के बारे में पता नहीं है। अधिकारों के प्रति जागरूकता नहीं होने के कारण ही अधिकारों का हनन हो रहा है। लोग अधिकारों के प्रति सचेत होंगे तो अपने हक के लिए आवाज उठा सकेंगे। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार की जरूरत है। सिर्फ एक दिन कार्यक्रम करने के बाद बैठ जाने से यह नहीं होगा।

इस दौरान बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय, पूर्व पार्षद कल्याण दासगुप्ता, काउंसिल के चेयरमैन बुम्बा मुखर्जी, समाजसेवी प्रबीर धर, जानू मुखर्जी, मीठू मुखर्जी, रजत प्रसाद आदि मौजूद थे। वहीं पश्चिम बर्दवान आसनसोल मानवाधिकार मिशन जिला शाखा ने यूनाइटेड क्लब में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस दौरान मास्क भी वितरण किया गया।

नेशनल ह्यूमन राइट्स एवं शोसल जस्टिस कमीशन का मानवाधिकार दिवस पर सम्मान समारोह

कुल्टी : नेशनल ह्यूमन राइट्स एवं शोसल जस्टिस कमीशन द्वारा गुरुवार को कुल्टी रानितलाब पोस्ट आफिस के समीप स्थित शंकर मैरेज हाल में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह के साथ विभिन्न कार्यक्रम के साथ मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । साथ ही जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


कार्यक्रम का उद्घाटन सर्वप्रथम कार्यक्रम के अतिथि कुल्टी थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज सोमनाथ भटाचार्य, आसनसोल महिला थाना की इंचार्ज सुल्ताना नासरीन, रास्ट्रीय मानवाधिकार एवम न्याय आयोग के रास्ट्रीय सचिव सेवक बनर्जी, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे , पूर्व बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद दास एवम पूर्व पार्षद अरुण भंडारी सहित अतिथियो द्वारा फीता काटकर एवम दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया ।


इस अवसर पर मंच का संचालन रास्ट्रीय मानवाधिकार एवम न्याय आयोग महिला सेल की जिला इंचार्ज इंद्राणी गुप्ता ने किया ।
। कार्यक्रम के दौरान बच्चो द्वारा सांस्क़ृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य एवम संगीत की प्रस्तुति की गई साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।

समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को किया गया सम्मानित


इस अवसर पर ह्यूमन राइट्स द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में बीशेष योगदान के लिए समाजसेवी संस्था कुल्टी मदद फाउंडेशन , कुल्टी महोत्सव कमेटी , जुपिटर फाउंडेशन, कुल्टी ब्लॉक नागरिक कमिटी, एगीये बांग्ला, न्यूलाइफ , शिक्षक बिस्वनाथ दत्त, कुल्टी थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज सोमनाथ भटाचार्य, महिला थाना आसनसोल की प्रभारी सुल्ताना नासरीन सहित क्षेत्र की प्रमुख समाजसेवी संस्थानों को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अतिथियो द्वारा ह्यूमन राइट्स को लेकर अपना वक्तब्य दिया । इस अवसर पर कुल्टी के बिभीन्न क्षेत्रो से आये जरूरतमंद लोगो के बीच कंबल बितरण किया गया ।


इस अवसर पर कुल्टी बिधायक उज्ज्वल चटर्जी, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, कुल्टी ब्लॉक नागरिक कमेटी के गुरमीत सिंह, सोमनाथ मजूमदार , माला माजी, सुष्मिता भटाचार्य, दुलाल शर्मा, नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड शोसल जस्टिस के रास्ट्रीय सचिव सेवक बनर्जी, रास्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार राय, रास्ट्रीय युवा सचिव ललित शर्मा, राज्य के संजुक्त सचिव सैकत बोस , महिला सेल की जिला इंचार्ज इंद्राणी गुप्ता, चैताली राय , चंद्रदीप राय चौधरी, चंदा घोष, मालविका घोष, अरिंदम चक्रवर्ती, शुभेंदु गुप्ता, देव् ज्योति, सहित
सामाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद थे ।

Leave a Reply