अफरोज गुट के माइनारिटी सेल अध्यक्ष का टीम पीके के साथ हंगामा
बंगाल मिरर, कुल्टी: अफरोज गुट के माइनारिटी सेल अध्यक्ष का टीम पीके के साथ हंगामा। कुल्टी में तृणमूल कांग्रेस के पत्रकार सम्मेलन के बाद पीके PK टीम के सदस्यों के साथ कुल्टी ब्लॉक अल्पसंख्यक सेल के बीच जमकर हंगामा हुआ। अमजद अंसारी ने पीके टीम के सदस्यों पर पत्रकार सम्मेलन में बैठने नहीं देने के आरोप लगते हुए जमकर हंगामा किया।




उन्होंने कहा कि पीके टीम के सदस्यों ने कहा कि पत्रकार सम्मेलन में तीन लोगों को बैठने की बात कही। उन्होंने पार्टी के सिद्धांत के अनुसार वहां से हट गए। उसके बाद छात्र नेता जतिन गुप्ता, महिला सेल की नेत्री एवं संजय नोनिया के आने के बाद उनलोगों को वहां बैठाया गया। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक को सिर्फ वोट बैंक बना कर रखी है। अल्पसंख्यकों का कोई सम्मान नहीं करती है। अल्पसंख्यक लोगों को क्या सिर्फ जुलूस, मीटिंग में ले जाने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत जिला एवं प्रदेश स्तर पर की जायेगी। वहीं कुल्टी के विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने समझाने की प्रयास किया। उन्होंने कहा कि बंगाल का अल्पसंख्यक समुदाय तृणमूल कांग्रेस के साथ है।