ASANSOLKULTI-BARAKARPolitics

किसान बिल वापस ले केन्द्र: उज्जवल

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी: विधायक उज्जवल चटर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल को लेकर तथा बंगध्वनि यात्रा के तहत शुक्रवार कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लच्छीपुर गेट से नियामतपुर न्यू रोड तक एक महारैली का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे। रैली लच्छीपुर गेट से शुरू होकर नियामतपुर न्यू रोड में एक सभा का रूप ले लिया।

जहां उपस्थित विधायक उज्जवल चटर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए किसान विरोधी बिल के खिलाफ हल्ला बोलते हुए इस बिल को मानने से इनकार किया और साथ ही विधायक उज्जवल चटर्जी ने बताया कि हमारी राज्य सरकार इस बिल को ना पहले मानी थी और ना अब मानेगी यह बिल किसान के साथ साथ आम जनता को भी काफी नुकसान पहुंचा रही है इस वजह से हमारी पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बिल का विरोध जताती आई है और हम लोग जब तक यह बिल वापस ना हो जाए तब तक इसका विरोध करते रहेंगे। मौके पर उपस्थित है कुल्टी तृणमूल ब्लॉक सभापति विमान आचार्य, मीर हाशिम, बाबन मुखर्जी, महेश्वर मुखर्जी, प्रेमनाथ साव, राजू कर्मकार, मौमिता सेनगुप्ता, अरमान खान, सलीम अख्तर इत्यादि तृणमूल समर्थक गण।

Leave a Reply