ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

निगम मुख्यालय से ही दर्जनों योजनाओं का उद्घाटन, कल मिलेंगे कर्मियों से

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के विभिन्न वार्ड में विकास कार्यो का उद्घाटन और शिलान्यास नगर निगम मुख्यालय से किया गया। चेयरपर्सन जितेन्द्र तिवारी ने 7 योजनाओं का शिलान्यास तथा 24 विकास कार्यों का उद्घाटन किया। वहीं एक ही दिन एक साथ निगम मुख्यालय से ही योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन को लेकर भी चर्चा हो रही है। वहीं कुछ लोग कह रहे है कि समझदार के लिए इशारा काफी है । इस मौके पर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि नगरनिगम के अधिकारियों एवं कर्मियों के सहयोग से ही बीते पांच-साढ़े पांच साल सफलतापूर्वक कार्य किया। उन्होंने कहा कि कल दोपहर 3 बजे वह कर्मियों से मिलेंगे।

इस मौके पर बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय, पूर्व एमआइसी रबिउल इस्लाम, मीर हासिम, पूर्व पार्षद अभिजीत आचार्या, अमित तुलस्यान, वसीम उलहक, दीपक साव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply