ASANSOLASANSOL-BURNPURBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJANKULTI-BARAKARPANDESWAR-ANDALRANIGANJ-JAMURIA

शिवदासन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

संकटमोचक की भूमिका निभा सकते हैं

बंगाल मिरर, आसनसोल ः वी. शिवदासन दासू को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी। पश्चिम बर्द्धमान जिले में बदलते राजनीतिक समीकरण के बीच तृणमूल कांग्रेस द्वारा वी. शिवदासन दासू को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। तृणमूल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें संगठन के साथ अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। उन्हें पूरे घटनाक्रम के बीच कोलकाता भी बुलाया गया था। वह मंगलवार को कोलकाता भी गये थे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के पहले वी. शिवदासन दासू ही टीएमसी के जिलाध्यक्ष थे। लेकिन चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं ममता बनर्जी से उनके संबंध दशकों पुराना है। वह युवा कांग्रेस के समय से ही ममता बनर्जी के सान्निध्य में रहे हैं। संभावना है कि जिले में संकट की इस घड़ी में संकटमोचक की भूमिका वहीं निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ें ः जिलाध्यक्ष के रूप में मेरा अंतिम भाषण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *