ASANSOL

स्थानीय प्लांटों को सड़क मार्ग से स्लैग देने की मांग, इस्पात मंत्री को पत्र

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: स्थानीय प्लांटों को सड़क मार्ग से स्लैग देने की मांग, इस्पात मंत्री को पत्र । सीमेंट मैन्यूफैक्चर्रस वेलफेयर एसोसिएशन आफ वेस्ट बंगाल की ओर से भी विभिन्न मांगों को लेकर इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ज्ञापन दिया गया। महासचिव रवि मित्तल ने बताया कि मंत्री को पत्र देकर अनुरोध किया गया कि आसनसोल में राज्य में सबसे ज्यादा एमएसएमई सीमेंट उद्योग हैं। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत इन उद्योगों को केन्द्रीय बड़ी संस्था डीएसपी, आईएसपी से सहयोग मिल सकता है। इन दोनों कारखानों के 25-30 किलोमीटर के दायरे में 25 सीमेंट उद्योग है। इन उद्योगों को कच्चा माल यानि के ग्रैन्यूलेटेड स्लैग की आपूर्ति सड़क मार्ग से करने की व्यवस्था की जाये। इसके साथ ही एमएसएमई के लिए दर भी आरक्षित की जाये। सड़क मार्ग से स्लैग परिवहन की अनुमति मिलने पर आईएसपी से ही प्रति माह 10 हजार टन स्लैग की लिफ्टिंग होगी।