ASANSOLLatestPolitics

मंत्री मलय के नेतृत्व में बंगध्वनि यात्रा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 46 से राज्य के श्रम, विधि व कानून मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में बंगध्वनि यात्रा निकाली गई। अवसर पर तृणमूल नार्थ ब्लॉक एक और दो के अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, उत्पल सिन्हा संग सैकड़ो तृणमूल समर्थक मौजूद रहे। रैली से पहले मंत्री मलय घटक ने हटन रोड स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना की और वार्ड संख्या 46 के विभिन्न अंचलो का परिक्रमा किया।

इस दौरान मंत्री श्री घटक ने बंगाल सरकार की उपलब्धियों की जानकारी के साथ राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में बंगाल का जितना विकास हुआ उतना विकास देश के किसी राज्य में नही हुआ है। उन्होंने कहा कि माँ माटी मानुष सरकार आम जनता की सरकार है। ममता सरकार में जन्म से मिर्त्यु तक के लिए योजना लेकर आई है। दुआरे सरकार योजना से पश्चिम बंगाल के करोड़ो लोग लाभांवित हो रहे है।

Leave a Reply