ASANSOLKULTI-BARAKAR

काली मंदिर में चोरी, लोगों में आक्रोश

बंगाल मिरर, कुल्टी : कुल्टी थाना क्षेत्र के खास लालबाजार के हजरापित काली मंदिर मैं चोरी सेेे लोगों में आक्रोश । शनिवार की रात माता की प्रतिमा के आभूषण अपराधियों ने चुरा लिए। इसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है ।प्रतिमा पर करीब 70000 के चांदी और 10,000 करीब के मां के आभूषण थे। काली मंदिर में चोरों ने मां काली के मूर्ति पर लगे तमाम जेवरा चुरा लिया। आज सुबह जैसे ही मंदिर के माली ने मंदिर का गेट खोला तो देखा की मां काली की मूर्ति पर लगे सारे जेवरात और आभूषण गायब हैं।


घटना की सूचना कुल्टी पुलिस थाना में दी गयी। जानकारी हो कि प्रतिदिन की भांति रविवार की सुबह मंदिर की साफ-सफाई करने जानकी देवी मंदिर परिसर पहुंचे। मंदिर का ताला टूटा हुआ था तथा दरवाजे के पास ही पड़ा था। अंदर मां काली की प्रतिमा के आभूषण गायब थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply