LatestNewsPoliticsWest Bengal

Breaking : सईयां बीजेपी में, सजनी आयी टीएमसी में

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता ः सईयां बीजेपी में, सजनी आयी टीएमसी में। राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं। इसके पहले राज्य में राजनीतिक स्थिति में रोज नये-नये बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर से भाजपा सांसद सह युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सौमित्रो खां के घर में ही दरार पड़ गई है। उनकी पत्नी सुजाता मंडल खां ने टीएमसी का दामन थाम लिया है। कोलकाता तृणमूल भवन में सुजाता ने वरिष्ठ सांसद सौगत राय एवं टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में टीएमसी का दामन थामा।

sujata mondal Khan at TMC Bhawan
sujata mondal Khan at TMC Bhawan

इस प्रकरण से राज्य की राजनीति में चर्चायें और तेज हो गई है। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सौमित्र खां अपने क्षेत्र में प्रचार भी नहीं कर पाये थे। उनपर विभिन्न मामले दर्ज थे, इसके कारण वह अपने क्षेत्र में आ नहीं सके थे। उनकी पत्नी ने ही प्रचार किया था। अब वही उनका साथ छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गई। वही सौमित्रो भी पहले टीएमसी में ही थी, उसके पहले कांग्रेस में थे। सोमवार को भाजपा की ओर से भी दुर्गापुर एवं रानीगंज में योगदान मेला का आयोनज किया गया था। जहां कोयला माफिया राजू झा समेत अन्य भाजपा में शामिल हुए।

Leave a Reply