ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

नगरनिगम चेयरपर्सन की कुर्सी के लिए रेस में जुटे नेता

बंगाल मिरर, आसनसोल : नगरनिगम चेयरपर्सन की कुर्सी के लिए रेस में जुटे नेता। आसनसोल नगरनिगम की कमान किसे ? इसे लेकर अभी भी सस्पेंस बरकार है। जितेन्द्र तिवारी कोलकाता से लौटने के बाद भी निगम मुख्यालय में नहीं आ रहे हैं। वहीं चेयरपर्सन की कुर्सी के लिए नेताओं की दौड़भाग जारी है। टीएमसी सूत्रों की ओर से इस रेस में पूर्व मेयर तापस बनर्जी, पूर्व उपमेयर एवं पूर्व चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, कुल्टी विधायक उज्जवल चटर्जी तथा पूर्व एमआइसी पूर्णशशि राय शामिल है। इसमें तो कई नेता कोलकाता में भी पैरवी कर रहे हैं।

वहीं चर्चा है कि संभव है कि इस बार इनको छोड़ कर निगमायुक्त नितिन सिंघानिया को ही प्रशासक नियुक्त किया जा सकता है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पार्टी मंत्री मलय घटक पर और ज्यादा विश्वास करते हुए उनके भाई अभिजीत घटक को प्रशासक पद का दायित्व सौंप सकती हैं। वहीं अमरनाथ चटर्जी के पास राजनीति की एक लंबी पारी का अनुभव है एवं निगम में उप-मेयर व चेयरमैन जैसे पद का दायित्व भी संभाल चुके हैं। वे वर्तमान में निगम प्रशासकीय बोर्ड के सदस्य भी हैं। अशोक रूद्र के पास शिक्षक संगठन है, इसके साथ ही उन्हें नये चेहरे के रूप में भी मौका दिया जा सकता है।

Leave a Reply