ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Raniganj दंगा पीड़ितों की मदद न करने का आरोप बेबुनियाद ः पूर्णशशि

आंकड़ों के साथ बताया क्या-क्या किया गया पीड़ितों के लिए

बंगाल मिरर,रानीगंज(आसनसोल) ः रानीगंज में बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा दंगा पीड़ितों की मदद न करने का आरोप लगाये जाने का जवाब आसनसोल नगरनिगम के प्रशासक बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय ने आंकड़ों के साथ दिया। पूर्णशशि राय ने कहा कि दंगा पीड़ितों की मदद न करने का आरोप बेबुनियाद है। भाजपा सिर्फ झूठ की राजनीति करती है। एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ झूठे वादे करते हैं, उनके गृहमंत्री राज्य में आकर झूठे आरोप लगाते हैं, तो उनकी पार्टी के नेता से उम्मीद भी क्या की जा सकती है। जब रानीगंज हिंसा की आग में झुलस रहा था, तब बीजेपी के लोग कहां थे।

पूर्णशशि राय
पूर्णशशि राय

उन्होंने बताया कि हिंसा प्रभावित दुकानों के लिए प्रत्येक को 10 हजार रुपये नगरनिगम और 10 हजार रुपये डीएम कार्यालय से दिये गये थे। कुल 172 दुकानों के लिए 34 लाख 40 हजार रुपये दिये गये थे। वहीं क्षतिग्रस्त मकानों के लिए नगरनिगम की ओर से 10 हजार रुपये तथा 35 हजार रुपये प्रत्येक को डीएम कार्यालय से दिये गये थे। कुल 27 लाख 90 हजार रुपये दिये गये थे।

चार पत्रकारों के कैमरा क्षतिग्रस्त होने पर कुल 40 हजार यानि प्रत्येक को 10-10 हजार दिये गये थे। वहीं 12 वैन रिक्शा क्षतिग्रस्त होने पर प्रत्येक को 8 हजार रुपेय कर यानि की 96 हजार रुपये दिये गये। यानि किल 63 लाख 66 हजार रुपये प्रभावित को दिये गये। इसके अलावा 3 लाख 89 हजार से म्यूनिसिपल पार्क मार्केट एवं अन्य मरम्मत कार्य किये गये। 87 हजार 765 से जूता दुकान को पुनरोद्धार किया गया। 34 को डीएम किट तथा 41 को तिरपाल दिया गया था।

Leave a Reply