NewsRANIGANJ-JAMURIA

न्यू केन्दा कोलियरी को-ओपरेटिव मल्टीपर्पस सोसायटी की वार्षिक सभा

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुडिया : ईसीएल केन्दा एरिया अंतर्गत न्यू केन्दा कोलियरी को-ओपरेटिव मल्टीपर्पस सोसायटी की वार्षिक सभा का आयोजन शुक्रवार को न्यू केन्दा को-ओपरेटिव कार्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया।वार्षिक सभा का उद्घाटन ईसीएल केन्दा एरिया के महाप्रबंधक एसके मुखर्जी द्वारा फीता काट कर किया गया।इसके पश्चात न््यू केन्दा कोलियरी के भूतपूर्व मैैनेजर तथा बंंकोला कोलियरी के वर्तमान ऐजेंट इन्द्रनाथ चटर्जी को सम््मा्मिनत किया गया।

वार्षिक सभा के दौरान सम्बोधित करते हुए ईसीएल केन्दा एरिया के महाप्रबंधक एसके मुखर्जी ने न्यू केन्दा को-ओपरेटिव के सुचारू रूप से संचालित होने के लिए सभी को बधाई दिया।उन्होंने कहा कि को-ओपरेटिव ऐसी संस्था है जिसके सही ढंग से संचालन होने से कठिन  समय में काफी सहयोगकारी सिद्ध होता है।संस्थान द्वारा सदस्यों को जरूरत के दौरान आर्थिक रूप से मदद किया जाता है।वही इसके सुचारू संचालन के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है।इस दौरान न्यू केन्दा को-ओपरेटिव के मैनेजर द्वारा पूरे वर्ष भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।

वार्षिक सभा के सदस्यों के बीच क्रूज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजयी सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।वही इस दौरान न्यू केन्दा कोलियरी ऐजेंट उदय शंकर चौबे,मैनेजर टी रामा राव,न्यू केन्दा को-ओपरेटिव के सचिव देवाशीष चटर्जी,चेयरमैन ब्रिज किशोर सिंह,वाइस चेयरमैन सुरेश राम,कोषाध्यक्ष धनंजय चटर्जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।वार्षिक सभा के दौरान कार्यक्रम का संचालन को-ओपरेटिव के सचिव देवाशीष चटर्जी द्वारा किया गया।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता को-ऑपरेटिंव के चेयरमैन बीके सिंह द्वारा किया गया

Leave a Reply