ASANSOLKULTI-BARAKAR

पानी की मांग पर जीटी रोड जाम, विधायक के आश्वासन पर हटे नागरिक

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी :  पानी की मांग पर कुल्टी के नागरिकों ने पानी की मांग पर जीटी रोड जाम कर दिया। कुल्टी कालेज मोड़ के पास नागरिकों ने काफी देर तक पथावरोध किया। पुलिस के प्रयास से भी नागरिकों ने जाम नहीं हटाया। विधायक उज्जवल चटर्जी के आश्वासन पर नागरिकों पथावरोध हटाया। इलाके के महिलाओं और पुरुषों ने कुल्टी के कॉलेज मोड़ पर जीटी रोड को अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन किया। वे हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर बैठे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इलाके के लोगों ने सड़क को अवरुद्ध करके विरोध किया। उन्होंने पीने के पानी की तत्काल व्यवस्था करने की मांग की। नागरिकों ने कहा कि चार दिनों में समस्या समाधान का आश्वासन दिया है। समस्या समाधान नहीं हुआ तो वह लोग फिर आन्दोलन करेंगे। 

Leave a Reply