आधार सेंटर बनाने की मांग पर कुल्टी में प्रदर्शन
बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी ः आधार सेंटर बनाने की मांग पर कुल्टी में प्रदर्शन। कुल्टी रानीतालव स्थित मुख्य डाकघर में आधार कार्ड सेंटर बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।बाद में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने डाकघर प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा।जिसमें शामिल कुल्टी ब्लॉक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुकान्त दास ने कहा कि जिला में मात्र आसनसोल पोस्ट ऑफिस में ही आधार कार्ड सेंटर है।
कुल्टी क्षेते में एक भी आधार कार्ड सेंटर नही है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रत्येक कार्य के लिये आधार कार्ड आवश्यक हो गया है।इसके अलावा आधार कार्ड में कई त्रुटियां होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को आसनसोल जाना पड़ता है।केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभ लेने के लिये आधार कार्ड देना आवश्यक हो गया है।इसलिये कुल्टी पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड सेंटर बनाये जाने की मांग की जा रही है।वही डाकघर प्रबंधक ने बताया कि इस ज्ञापन को उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया जायेगा।ताकि सकारात्मक पहल की जा सके।इस अवसर पर संजीत शर्मा,मानवेंद्र बनर्जी,बाबु बनर्जी,नव बाउरी,संतोष महतो,जुगल गुप्ता,सिमू तिवारी,अली हुसैन सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।