LatestWest Bengal

रुपये मिलने के बाद 12 वीं के विद्यार्थियों को देने होंगे दस्तावेज

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 12 वीं के साढ़े 9 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट खरीदने के लिए 10-10 हजार रुपये देने का एलान किया है। लेकिन राशि का दुरुपयोग न हो। इसके लिए रुपये मिलने के बाद 12 वीं के विद्यार्थियों को देने होंगे जरूरी दस्तावेज। इससे संबंधित  निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग  द्वारा जारी किये गये हैं

। सीने के सामने टैब के साथ चित्र लेकर संबंधित प्रत्येक छात्र को स्कूल में जमा करना होगा, इसके साथ ही रसीद भी जमा करनी होगी। 3 जनवरी तक सभी विद्यार्थियों के बैंक डिटेल्स शिक्षा विभाग के पोर्टल में अपलोड करना होगा। वहीं 15 फरवरी तक रसीद एवं तस्वीर संग्रह कर अपलोड करना होगा। 28 फरवरी को पूरी रिपोर्ट जांच की जायेगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पहले 12 वीं के विद्यार्थियों को टैब देने की घोषणा की थी। लेकिन कोरोना संकट के कारण कोई कंपनी एक साथ इतने टैब का आर्डर पूरा नहीं कर पायेगी। इसलिए उन्होंने सभी को 10-10 हजार रुपये देने का फैसला लिया।

Leave a Reply