ASANSOL

जिला अस्पताल के डॉक्टरों को कोरोना योद्धा सम्मान

पीपीई किट सहित अन्य  सामग्री दिए सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी और सिख वेलफेयर सोसाइटी ने 

बंगाल मिरर, आसनसोल :  सोमवार को 23 गुरुद्वारा कमेटियों के समर्थन से प्रधान जगदीश सिंह की अध्यक्षता में गठित  सेंट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी और सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आसनसोल जिला अस्पताल में पीपीई किट ,मास्क ,सैनिटाइजर ,12 पीस इंजेक्शन दिया गया। इसके साथ 12 डॉक्टरों की कोरोना योद्धा सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित आसनसोल नगर निगम के प्रशासक सदस्य अभिजीत घटक, पूर्व पार्षद गुरुदास चटर्जी ने सभी को सम्मानित किया, 

सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि हमलोग मिलकर पश्चिम बंगाल सरकार के साथ है और यह हमारा सिख होने के नाते फर्ज बनता है कि मानवता की सेवा करे, जिला अस्पताल सुपर डॉ निखिल चन्द्र दास डॉ संजीत चटर्जी सहित अन्य डॉक्टर्स को कोविड-19 में सेवा करने का कोरोना योद्धा का सम्मान में स्मृति चिन्ह और मेडल देके सम्मान किया गया । इस दौरान  स.गुरमित सिंह (सलूजा टायर्स बीकेटी), स.रंजीत सिंह दोल.एस.सुरेंद्र सिंह सलूजा ,राजा सिंह गांधी ,सनी सिंह ,मोहन सिंह और एस. सुरजीत सिंह मक्कर ने सेवा की। सुपर डॉक्टर निखिल चंद्र दास ने कहा कि हम बीकेटी टायर कंपनी को धन्यबाद देते है जिन्होंने हमलोगों को याद किया इस कार्यक्रम के माध्यम से समग्रही प्रदान की पी पी ई किट मास्क ,सेनेटाइजर इत्यादि दिया। 

Leave a Reply