ASANSOLNews

ACRT ने बनाया चौथा Toilet

पारूलडांगा में निर्मित शौचालय का किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Chivalry Round Table 322 (ACRT) ने आसनसोल को स्वच्छ बनाने के लिए बस्ती इलाकों में शौचालय Toilet निर्माण का बीड़ा उठाया है। सामाजिक संस्था आसनसोल चिवलरी राउंडटेबल 322 के सदस्यों ने कालीपहाड़ी के पारुलडांगा गांव में शौचालय का निर्माण कर बुधवार को उसका उद्घाटन किया। जिस पर करीब 20 हजार रुपये खर्च हुए। संस्थान द्वारा प्रत्येक महीने टायलेट बनाने का लक्ष्य रखा गया है। यह शौचालय पिछड़े एवं बस्ती इलाकों में बनाये जायेंगे। यह चौथा शौचालय जिसका निर्माण उनलोगों ने कराया है।

ACRT ने बनाया Toilet

इस दौरान आसनसोल चिवलरी राउंडटेबल आइपीसी मनीष बगड़िया, अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सचिव नितिन खेमानी, एचटी राकेश गोपालका, शुभ्र नारायण गोराई समेत पूरी टीम मौजूद थी।। उल्लेखनीय है कि यह संस्था नियमित रूप से विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती है वर्ष भर संस्था के सदस्यों द्वारा समाज के गरीब लोगों की सेवा के लिए विभिन्न कार्य किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *