Durgapur नगरनिगम में नौकरी का मौका
बंगाल मिरर, दुर्गापुर ः Durgapur नगरनिगम में नौकरी का मौका। शिल्पांचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का मौका है। दुर्गापुर नगरनिगम (Durgapur Municipal Corporation) में 133 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया की घोषणा की गई है। हालांकि यह सभी पद ग्रुप डी वर्ग हैं। अधिकांश पदों के लिए आठवीं पास की योग्यता मांगी गई है। नियुक्ति इंटरव्यू और शारीरिक दक्षता के आधार पर होगी।
दुर्गापुर नगरनिगम आयुक्त द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 133 पदों के लिए 18 से 40 वर्ष उम्र के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है। दुर्गापुर नगरनिगम की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन से संबंधित जानकारी और फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये लिंक पर जायें
http://www.durgapurmunicipalcorporation.org/news_detail.php?id=00000273