NationalNewsWest Bengal

तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या, आगजनी-तोड़फोड़

बंगाल मिरर, हावड़ाः तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या, आगजनी-तोड़फोड़। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हिंसा का दौर शुरू हो चुका है। अब राजधानी कोलकाता से सटे  हावड़ा जिले के शालीमार इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की मंगलवार रात  को गोली मारकर हत्या कर दी। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता की पहचान धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है जो वार्ड 39 से तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई का अध्यक्ष था।

photo source ANI

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र सिंह अपनी मोटर साइकल से घर लौट रहे थे जब कुछ अज्ञात हमलवारों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला कर उनकी हत्या कर दी। इस घटना के तुरंत बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें पहले से ही मृत घोषित कर दिया। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता के साथ बाईक पर बैठे एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लग गई और उनका अस्पताल में उपचार जारी है। आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में वाहनों को जला दिया और कई दुकानों में तोड़फोड़ की। क्षेत्र में लगभग एक दर्जन दुकानें और 4 बसों में तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि दो बाइक में आग लगा दी गई। इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और साथ ही सीसीटीवी फुटेज के सहारे हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है।

Leave a Reply