ASANSOLKULTI-BARAKARWest Bengal

कुल्टी अंचल में असरदार रहा लॉकडाउन, बारिश के बीच सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

Bengal Jharkhand border closed during lockdown

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर, : गुरुवार को पूरे पश्चिम बंगाल में पूर्ण लॉक डाउन के मद्देनजर बराकर कुल्टी ,नियामतपुर केंदुआ बाजार पूरी तरह से बंद रहा सीतारामपुर स्टेशन रोड ,नियामत पुर बाजार ,राधानगर रॉड बराकर बेगुनिया बाजार की सभी दुकानें बंद रही । बराकर बस स्टैंड से एक भी बस का परिचालन नही हुआ ।सभी ओटो रिक्शा अपने अपने स्टैंड से नादारत रही ।पुलिस भी इलाके मे गस्त लगाती रही ।बराकर बैगुनिया मोड़ ,में पुलिस केम्प लगाकर डटी रही पेट्रोल पम्प पे इमरजेंसी वाहनों को छोड़ कर किसी को पेट्रोल डीजल नही दिया जारहा था जरूरी सेवाओं तथा दवा दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद रहे ।यहां तक कि गली मोहल्लों की छोटी छोटी दुकाने भी बंद रहे । पुलिस द्वरा बाइक से गली मोहल्ले में भी पैट्रोलीग की जारही थी । पुलिस द्वारा बंगाल झारखंड की सीमा चिरकुंडा पूल को सील कर दिया गया इसके अलावे डीबुडीह चेक पोस्ट पर भी पुलिस बल तैनात थे तथा किसी भी ब्यक्ति को अकारण कही भी आने जाने से पूरी तरह पाबंदी थी ।वही अन्य राज्य से बंगाल मे आने वाले सरकारी कर्मचारियों का पहचान पत्र देख कर छोड़ा जा रहा था ।

Leave a Reply