ASANSOLBusiness

सीमेंट उद्योगों ने इंडिया पावर को दिया अल्टीमेटम

बंगाल मिरर, आसनसोल: सीमेंट उद्योगों ने इंडिया पावर को दिया अल्टीमेटम । शिल्पांचल के सीमेंट उद्योग जो कि निजी बिजली कंपनी इंडिया पावर INDIA POWER के उपभोक्ता है, उनके प्रतिनिधियों की बैठक मंगलवार को सृष्टिनगर स्थित इंडिया पावर कार्यालय में कंपनी अधिकारियों के साथ हुई। इस दौरान कारखाना मालिकों ने चेतावनी दी कि उनलोगों की लंबित मुद्दों का जल्द समाधान नहीं किया जाता है। तो वह लोग सामूहिक रूप से इंडिया पावर का कनेक्शन कटौती करेंगे।

सीमेंट मैन्यूफैचर्रस एसोसिएशन के सचिव रवि मित्तल ने कहा कि इंडिया पावर के साथ विभिन्न मुद्दे बीते 4 साल से लंबित हैं। इसमें डिमांड शुल्क तथा बिजली शुल्क में राहत के मुद्दे है। इसे लेकर बीते 4 साल में कंपनी की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस बार उनलोगों ने एसोसिएशन की ओर से चेतावनी दी है कि जल्द इन मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो, सीमेंट उद्योग सामूहिक रूप से इंडिया पावर का कनेक्शन कटायेंगे। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गुटगुटिया, कोर कमेटी प्रमुख राजकुमार मित्तल, शंभू अग्रवाल, नीरज कजारिया, रितेश खेतान, पवन केजरीवाल, इंडिया पावर के अमित आनंद मौजूद थे। 

Leave a Reply