ASANSOL

पशु तस्करी का हवाला कनेक्शन !

बंगाल मिरर, एस सिंह, क्राइम रिपोर्टर, आसनसोल ः पशु तस्करी का हवाला कनेक्शन ! बुधवार को आसनसोल जेल से 20 हज़ार करोड़ के गौ तस्करी मामले में मुख्य आरोपित गौ तस्कर इनामुल हक ।को पुलिस ने करा पहरे में आसनसोल सीबीआई अदालत में पेश किया जहाँ सीबीआई के वकील ने आज अदालत में विस्फोटक बयान देते हुए सीबीआई अधिवक्ता राकेश सिंह ने अदालत को बताया कि गौ तस्करी का मामला अब हज़ारों करोड़ के हवाला मामला से जुड़ गया। जिसके तार बांग्लादेश एवं विदेश के कई देशों में गौ तस्करी से कमाया पैसा इनामुल गिरोह ने हवाला के माध्यम से बिदेश भेजा है ।

सीबीआई ने आज अदालत के समक्ष इससे संबंधित सबूत भी पेश किया दूसरी तरफ इनामुल हक की ओर से कोलकाता हाई कोर्ट के वकील फारुख रज़्ज़ाक एवंग शेखर चंद्र कुंडू ने भी अपनी दलील पेश कर ज़मानत की मांग की। बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने कोर्ट में मीडिया एक समूह को भी लताड़ा। वहीं कोर्ट ने अभी तक निर्णय सुरक्षित रखा है।

enamul haque
enamul haque

Leave a Reply