ASANSOLBusiness

बंगाल में उद्योग की अपार संभावनाएं : मुख्यमंत्री

बंगाल मिरर, संजीव यादव, कुल्टी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वार बुधवार को  पश्चिम बर्दवान जिले के प्रमुख  व्यवसायी और उद्योगपतियों को लेकर नव्वान के सभागार में एक बैठक का आयोजन की गयी। इस बैठक में स्थानीय विधायक सह राज्य के श्रम व विधि न्यायमंत्री मलय घटक के नेतृत्व में पश्चिम बर्दवान के आधा दर्जन से भी ज्यादा उद्योगपति  व व्यवसायी ने इस बैठक में हिस्सा लिया।बैठक में उद्योगपति सुभाष अग्रवाल, ओमप्रकाश बगड़िया, आरपी खेतान,  सचिन बालोदिया, संदीप भालोटिया, जय प्रकाश डोकानिया, अर्जुन अग्रवाल, सहित कई अन्य मौजूद थे।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस वर्ष पश्चिम बंगाल में उद्योग की अपार संभावनाएं है। बंगाल का मतलब ही व्यवसाय है। उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार व्यवसाईयों को हर संभव सहायता करेगी। उद्योग लगाने के किसी प्रकार की कोई भी रुकावट बर्दास्त नहीं की जाएगी। व्यवसायी को उद्योग लगाने के लिए जमीन से लेकर हर वह सुविधा प्रदान की जाएगी जो उद्योग के लिए सर्विपरि है। वहीं उद्योग लगाने के लिए व्यवसायी भी तैयार है। व्यवसायी को उद्योग लगाने के लिए सरकार की ओर से हर प्रकार की सुविधा प्रदान हो। इस दौरान व्यवसायी जगत में मुख्यमंत्री की इस प्रकार की मीट से राज्य में उद्योग को बढ़ावा मिलेगा । मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पश्चिम बर्दवान के उद्योगपति में हर्ष का माहौल देखा गया।

Leave a Reply