ASANSOLLatest

Breaking : दो युवतियां कूदी खदान में, तलाश जारी

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : Breaking : दो युवतियां कूदी खदान में, तलाश जारी। आसनसोल नार्थ थाना क्षेत्र के कल्ला माजी पाड़ा में एक बंद पत्थर खदान (Stone Mines) में स्थानीय दो युवतियां के डूबने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय बिरेंद्र यादव की पुत्री नीशा कुमारी और जनार्दन यादव की पुत्री सिम्पी कुमारी के खदान में डूबने की बात कही जा रही है। 

सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से खदान में तलाशी अभियान चला रही है। थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मौके पर फायर ब्रिगेड तथा पुलिस उन्हें निकालने का प्रयास कर रही है। वहीं गोताखोर को बुलाया गया है । वह दोनों खदान में क्यों कूदी इसे लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चायें हो रही है।  परिजनों का कहना है कि वह लोग कल शाम टायलेट करने के लिए खदान के किनार गई थी। उसी दौरान वह लोग खदान में गिर गई।

दो युवतियां कूदी खदान में

Leave a Reply