ASANSOL

आसनसोल से Special Train देहरादून, ऋषिकेश के लिए 13 से

बंगाल मिरर, आसनसोल: पूर्व रेलवे (Eastern railway)हावड़ा (HOWRAH)और देहरादून तथा हावड़ा और योग नगरी ऋषिकेश के बीच आसनसोल होकर स्पेशल ट्रेनें ( Special Train) चलाएगी।

आगामी महाकुंभ-2021 के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे हावड़ा और देहरादून तथा हावड़ा और योग नगरी ऋषिकेश के बीच स्पेशल ट्रेनें ( Special Train) चलाएगी।

( Special Train)
हावड़ा – देहरादून सुपरफास्ट सप्ताह में 5 दिन

(1) 02369 हावड़ा – देहरादून सुपरफास्ट ( Special Train) 13.01.2021 से 29.04.2021 तक सप्ताह में 5 दिन (मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर) अपने नामित दिनों में हावड़ा से 13:00 बजे खुलेगी और यात्रा के दूसरे दिन 18:05 बजे देहरादून पहुंचेगी। यह ट्रेन उसी दिन 15.29 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी और 15.34 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

02370 देहरादून – हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल 14.01.2021 से 30.04.2021 तक सप्ताह में 5 दिन (बुधवार और शनिवार को छोड़कर) अपने नामित दिनों में देहरादून से 22.10 बजे खुलेगी और यात्रा के तीसरे दिन 03.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन 23.53 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी और 23.58 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

(2) 02327 हावड़ा – देहरादून सुपरफास्ट स्पेशल 12.01.2021 से 30.04.2021 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को हावड़ा से 13.00 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 18:05 बजे देहरादून पहुंचेगी। यह ट्रेन उसी दिन 15.29 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी और 15.34 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

02328 देहरादून – हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल 13.01.2021 से 01.05.2021 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को देहरादून से 22:10 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 03:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन 23.53 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी और 23.58 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

(3) 03009 हावड़ा – योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल 12.01.2021 से 30.04.2021 तक हावड़ा से प्रतिदिन 20:25 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 05:30 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन 00:06 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी और 00:11 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

03010 योग नगरी ऋषिकेश – हावड़ा स्पेशल 14.01.2021 से 02.05.2021 तक योग नगरी ऋषिकेश से प्रतिदिन 20:50 बजे खुलेगी और तीसरे दिन 07:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन 02.39 बजे आसनसोल स्टेशन पहुंचेगी और 02.44 बजे आसनसोल स्टेशन से रवाना होगी।

Leave a Reply