ASANSOL-BURNPUR

बर्नपुर में बैशाखी एवं कंबल वितरण बांटे सोसाइटी ने


बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :  बर्नपुर हैंडिकैप्ड वेलफेर सोसाइटी और सिख वेलफेर सोसाइटी आसनसोल पश्चिम बंगाल ने ने मिलकर  द्वितीय वार्षिक कार्यक्रम में 300 ज़रूरतमंद लोगों को कंबल और दिव्यांगों को बैशाखी की प्रदान किया गया। लोगो का लंगर कराया गया। यहां अतिथि के रूप में सरदार सुरजीत सिंग मक्कड़, नगरनिगम बोर्ड सदस्य अंजना शर्मा, पूर्व पार्षद बिनोद यादव, श्रवण साव,  लखन ठाकुर, भारत दास, अमित घोष अमित सेन, राजेश सिंह, बालेश्वर यादव, सोसाइटी के अध्यक्ष धर्मराज सिंह, सुरेश आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply