ASANSOL

पीस इंडिया का अभियान रंग लाया, शताब्दी पार्क में हुआ सुधार


बंगाल मिरर, आसनसोल : 
आसनसोल स्थित शताब्दी शिशु उद्यान(पार्क) को अश्लील माहौल से दूर करने के लिए  सामाजिक संस्था पीस इंडिया का अभियान रंग ला रहा है. पीस इंडिया के चेयरमैन  फिरोज़ ख़ान एवं अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद ने बताया के पीस इंडिया की ओर से कुछ दिन पहले शताब्दी पार्क कौ दौरा किया था। बच्चों के पार्क में अश्लील माहौल देखने को मिला था। हर ओर प्रेमी जोड़ेआपत्तिजनक हरकते करते हुए पाये गये। वहीं पार्क में चारो तरफ कुड़े और गंदगी की ढेर लगी हुई थी।

 इसकी शिकायत रेलवे प्रशासन से की गई थी। जिसके बाद रेलवे की ओर से इसे लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। रेलवे ने पीस इंडिया को पत्र भेजकर बताया कि पार्क की निगरानी के लिए एक कर्मी नियुक्त कर दिया गया है.जिसके बाद फ़िरोज़ ख़ान और प्रदीप प्रसाद फिर से पार्क पहुँचे तो वहाँ यह देख कर बहुत खुशी हुई कि पार्क मे का काम हो रहा है. नये पौधे लगाये जा रहे है और पार्क का माहौल भी अच्छा हो गया है. 

Leave a Reply