ASANSOL

नगरनिगम चेयरर्सन की कुर्सी संभाली अमरनाथ चटर्जी ने, भव्य जुलूस

बंगाल मिरर, आसनसोल : नगरनिगम चेयरर्सन की कुर्सी संभाली अमरनाथ चटर्जी ने, भव्य जुलूस, आसनसोल नगर निगम Asansol Municipal Corporation के प्रशासक बोर्ड के चेयरपर्सन Chairperson का पदभार अमरनाथ चटर्जी Amarnath Chatterjee ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया। इसके पहले शहर में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भव्य जुलूस का आयोजन किया। सिटी बस स्टैंड से जुलूस निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई लड्डू बांटे गये।  इस दौरान बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक, पूर्व पार्षद शिखा घटक, अल्पना बनर्जी, गुरुदास चटर्जी, टीएमसी नेता उत्पल सिन्हा, महावीर स्थान के अरुण शर्मा, गोविंद शर्मा, प्रकाश दीवान, बाबन बनर्जी, रबि चटर्जी, आकाश चटर्जी, अनिर्बाण चटर्जी समेत हजारों लोग मौजूद थे। 

amarnath chatterjee take charge of chairperson in asansol municipal corporation

अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि यह दायित्व देने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। शहर के विकास के लिए सभी को साथ लेकर कार्य करें। आसनसोल की राजनीति में वह बीते 40 साल से सक्रिय है। वाममोर्चा के शासन से लेकर अब तक जिन लोगों ने भी सहयोग किया, उन्हें भी आभार जताते है। सभी मिलकर आसनसोल को आगे लेकर जायेंगे।

पदभार ग्राहण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आसनसोल के विकास मूलक कार्यों को कैसे पूरा किया जाए, पेंडिंग पड़े कार्यो को पूरा करने एवं आसनसोल को और कैसे विकास किया जाय, उसे लेकर चर्चा की गई।

Leave a Reply