ASANSOLASANSOL-BURNPUR

Breaking : रितेन बसाक उर्फ फूपा का निधन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: बर्नपुर शिल्पांचल के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता रितेन बसाक उर्फ फूपा का निधन कोलकाता के एक अस्पताल में हो गया।

उल्लेखनीय है कि रितेन  बसाक उर्फ फूपा शिल्पांचल में एक बहुत चर्चित चेहरा था। रामबंध इलाके में उनकी अच्छी पकड़ थी वह यंग मेंस एसोसिएशन काली पूजा के भी प्रमुख थे । इस बार कई वर्षों के बाद उन्होंने भव्य रुप से काली पूजा का आयोजन करवाया था।

Riten basak file photo

वह कुछ समय के लिए एक राजनीतिक दल से भी जुड़े उसके बाद कुछ भी बार भी उनके साथ जुड़े थे वह पिछले कुछ वर्षों से अधिकांश समय कोलकाता में ही रह रहे थे परिजनों के अनुसार बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत काफी खराब थी कोलकाता के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निदान गुरुवार की रात हो गया उनके निधन की खबर पाकर समर्थकों में शोक की लहर है।

Leave a Reply