ASANSOLSPORTS

Asansol Club : राकेश, विवेक, संजोग, वैभव, अग्नेश बने विजेता

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल के प्रतिष्ठित आसनसोल क्लब लिमिटेड Asansol Club में सिंगल और डबल बैडमिंटन टूर्नामेंट Badminton Tournament आयोजित की गयी। जिसमें मेंस सिंगल एवं डबल मेंस जिसमें राकेश गोयल, बिबेक खेतान, संजोग भरारा, बैभव अग्रवाल, अग्नेश केडिया जेता हुए। विजयी खिलाड़ियों को क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ विश्वाल, सचिव शोभन बासु एवं पूर्व अध्यक्ष सुब्रत घांटी, स्पोर्ट्स सचिव सी मुरली, क्लब के उपाध्यक्ष गुरुचरण सिंह भरारा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर भगवती अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, शंकरलाल शर्मा, सुप्रभात विश्वाल, चरणजीत सिंह भरारा, मनिंदर कुंद्रा, सुनील सोनकर, गौरी शंकर अग्रवाल मुख्य रूप उपस्थित थे।


इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सोमनाथ विश्वाल ने कहा कि नयी कमिटी को आये अभी एक महीना हुआ है। कमिटी ने काफी विकाश का कार्य किया है। क्लब में 24 से 27 दिसंबर एवं 31 दिसंबर 2020 को क्लब में काफी अच्छा कार्यक्रम हुआ था। कोरोना के वजह से क्लब काफी दिनों तक बंद था। अभी क्लब खुलने से फिर से खुशियां आ गयी है। अभी क्लब में स्पोर्ट्स को काफी प्रोत्साहित किया जाएगा जिसमें अभी नई स्वमिंग पूल का निर्माण, पुराने हॉल का नवीनीकरण एवं टेनिस कोर्ट के निर्माण कार्य किया जाएगा। बैडमिंटन प्रतियोगिता में क्लब सदस्य एवं उनके परिवार के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

Leave a Reply