Asansol में शुरू हुआ टीकाकरण, जानें क्या हो रहा
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि,आसनसोल : कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। शनिवार को पूरे देश के साथ आसनसोल( Asansol) में भी टीकाकरण (Vaccination) शुरू हुआ। आसनसोल के सुकांत मैदान कार्यालय में पहला टीका नगरनिगम बोर्ड सदस्य दिव्येंदु भगत ने लिया।
मौके पर चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय, डा. दीपक गांगुली आदि मौजूद थे। सीएमओएच डा. अश्विनी कुमार माझी के अनुसार कोरोना टीकाकरण शनिवार से पश्चिम बर्दवान जिला में कड़ी सुरक्षा के बीच छह जगहों पर शुरू हुआ। टीकाकरण कार्यक्रम पश्चिम बर्दवान जिला में छह स्थानों पर एक आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में, दूसरा दुर्गापुर नगर निगम क्षेत्र में और शेष चार ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित किया गया।
आसनसोल नगर निगम के सुकांत मैदान, दुर्गापुर में डीएमसी, सालानपुर क्षेत्र के पीठाकेयारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रानीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जामुड़िया बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र और पानागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ। पहले चरण में फ्रंटलाइन कर्मियों डॉक्टरों और नर्सों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगाया जा रहा। जिला अधिकारी पूर्णेन्दु कुमार माजी प्रत्येक केंद्र का निरीक्षण करेंगे, जबकि आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन सुरक्षा निगरानी में रहेंगे। सुरक्षा के साथ टीकाकरण के बाद अगर कोई बीमार पड़ता है, तो उन्हें जिला अस्पताल ले जाने के लिए अधिक पुलिस कर्मियों के साथ विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर पुलिस तैनात की गई है।