अधिवक्ता अम्लान की हत्या का खुला राज
बंगाल मिरर, एस सिंह (क्राइम रिपोर्टर ), आसनसोल: अधिवक्ता अम्लान की हत्या का खुला राज। आसनसोल जमीन की दलाली में गयी वकील अम्लान चौधरी की जान इस बात का खुलासा अम्लान चौधरी हत्याकांड में इस्माइल से गिरफ्तार आरोपित जादव रजक ने आसनसोल साउथ थाना पुलिस के समक्ष की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित जादव उर्फ सुहास रजक के इकबालिया बयान के तहत बीती रात उसके इस्माइल स्तिथ आवास से गिरफ्तार कर । उसे मंगलवार को आसनसोल सीजीएम अदालत में पेश कर 14 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया ।
मोबाइल के कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया हत्या वाले दिन 23 दिसंबर की रात आरोपित ने वकील अम्लान चौधरी के मोबाइल पर 7 बार कॉल करके बात की थी एवंग 23 दिसंबर 2020 की शाम आरोपित ने अम्लान चौधरी को कॉल करके चेलिदंगा से आसनसोल हिल व्यू साउथ स्तिथ एक परित्यक्त मकान में बुलाया था। जहाँ साज़िश के तहत आरोपित एवं उसके साथियों ने सराब पी तथा उस बैठकी में ज़मीन की दलाली में आये पैसो के लेन देन में आरोपित की वकील अम्लान चौधरी से कहा सुनी हो गयी ।
रस्सी से गला घोट चाकू से रेता
जहाँ आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर वकील का गला रस्सी से घोट दिया एवंग चाकू से वॉर कर उसका गला रेत दिया था। जहां बंद घर मे पुलिस को 24 दिसंबर 2020 को अम्लान चौधरी की बॉडी मिली थी। जिसे पहले आसनसोल ज़िला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से फिर उसे दुर्गापुर के एकं निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
आरोपित ने पुलिस को बताया कि करीब 2 साल से वह वकील अम्लान चौधरी के साथ ज़मीन की दलाली कर रहा था जहाँ पैसे की लेन देन में बिबाद हुआ एवंग उसने वकील की हत्या कर दी इस संदर्भ में वकील की महिला मित्र जयति अदाख ने प्रथमिकी दर्ज करायी थी फिलहाल यह मामला आसनसोल खुफिया पुलिस देख रही है एवंग आरोपित को आसनसोल खुफिया पुलिस के अधिकारी रंजीत मन्ना ने गिरफ्तार किया।