ASANSOL

Holika Dahan आज, किया गया  पूजन

बंगाल मिरर, आसनसोल: होलिका दहन के अवसर पर डांडा पूजन का कार्यक्रम प्रातः8:30 बजे सृष्टि नगर स्थित मंदिर प्रांगण के बाहर किया गया।इस अवसर पर पंडित दीपक चतुर्वेदी के द्वारा पूजा अर्चना विधिवत रूप से करवाई गई। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल,शंकर शर्मा, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, एवं आनंद पारीक मुख्य रूप से उपस्थित थे।

वही होलिका दहन का कार्यक्रम रात्रि 11:00 बजे इसी स्थान पर किया जाएगा। होलिका दहन वाले स्थान पर ब्याह वाली लड़कियां फेरी लेती हैं एवं आज से आठ दिनों के बाद से राजस्थानी त्यौहार गणगोर पूरे भारत में प्रारंभ हो जाता है। वहीं दूसरी और आसनसोल गौशाला में भी होलिका दहन को लेकर पूजा किया गया इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग शामिल हुए

Leave a Reply