ASANSOL

Chairpeson अमरनाथ को सम्मानित किया

बंगाल मिरर, आसनसोल : Chairpeson अमरनाथ को सम्मानित किया, आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड स्थित गोपाल नगर क्रिकेट क्लब की ओर से दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को नगर निगम के प्रशासक बोर्ड चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी को सम्मानित किया गया। इस दौरान क्लब की ओर से नागरिकों ने उन्हें गुलदस्ता देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आप लोग हमारे दिशा निर्देशक हैं। आप वार्ड की समस्याओं को बताएंगे तो बहुत जल्द समस्याओं का समाधान किया जाएगा। आप लोगों के नेतृत्व में वार्ड का विकास किया जाएगा। इस मौके पर अंबिका मुखर्जी, सजल दास, रेवा लाहरी, बुलबुल मिश्रा, शांतना मंडल, सुमित्रा चक्रवर्ती, काकुली दास, सोनाली चक्रवर्ती, मुक्ता चक्रवर्ती, रबि चटर्जी समेत काफी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। 

amarnath chatterjee chaierperson

Leave a Reply