ASANSOL

2.5 करोड़ की शराब, 4 गिरफ्तारी

बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आसनसोल : 2.5 करोड़ की शराब, 4 गिरफ्तारी।पश्चिम बर्दवान जिला आबकारी विभाग (Excise) ने बुधवार शाम को सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सामडी मधाइचक रोड में धुन्दाबाद और मधाइचक इलाके में स्थित तीन गोदाम में छापामारी कर ढाई करोड़ रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब, ओवर प्रूफ स्पिरिट, X रम बनाने में उपयोग आने वाला कैरेमल, बीयर आदि जब्त किया.

इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के रघुनाथबाटी गांव के निवासी रत्नाकर माजी का पुत्र मंटू माजी (35), सालानपुर थाना क्षेत्र के खुदिका गांव के निवासी देवेन्द्रनाथ माजी का पुत्र विश्वजीत माजी (51), बाराबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकर गांव का निवासी नकुल बाउरी का पुत्र विश्वदेव बाउरी और सालानपुर थाना क्षेत्र के धूंदाबाद गांव का निवासी अश्विनी कुमार मंडल के पुत्र उत्पल मंडल को गिरफ्तार किया गया है. बराकर रेंज के डिप्टी एक्साइज कलेक्टर आरोपियों से पूछताछ कर रहे है. और मामले की जांच की जा रही है

Leave a Reply