डीसीपी वेस्ट समेत 4 IPS का तबादला
बंगाल मिरर, एस सिंह( क्राइम रिपोर्टर), आसनसोल : डीसीपी वेस्ट समेत 4 IPS का तबादला। विधानसभा चुनाव से पहले दक्षिण बंगाल में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है ।4 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत महतो को पुरुलिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वही पुरिया के एसपी रहे सिलवा मुर्गन को सीआईडी में भेजा गया है बीरभूम के पुलिस अधीक्षक का भी तबादला किया गया है। बीरभूम पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह को ट्रैफिक एसपी नियुक्त किया गया है । वहीं कोलकाता पुलिस के डीसी मेराज खालिद को बीरभूम का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।