ASANSOL

The Peakers का वार्षिक मिलन समारोह

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के पोलो मैदान स्थित पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्था द पीकर्स The Peakers द्वारा आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।मौके पर उन्हें पीकर्स की ओर से गुलदस्ता देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

The Peakers

मौके पर उन्होंने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला।मौके पर द पीकर्स के सभी सदस्यों  ने अपने परिवार के साथ समारोह का आनंद लिया। इस मौके पर आसनसोल नगरनिगम के बोर्ड सदस्य अभिजीत घटक,  तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव बबीता दास, पवन गुटगुटिया, पप्पू सिंह, एसएन दारूका, आरएन यादव, जयंती मल्लिक, स्वाति राय, द पीकर्स के अध्यक्ष एसएन अग्रवाल, महासचिव भास्कर नारायण गोराई, सचिव विपुल बनर्जी, कोषाध्यक्ष जयंत मजूमदार, शंकरलाल शर्मा, जयदीप मुखर्जी, हर्ष केडिया सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *