ASANSOLKULTI-BARAKAR

बराकर में 20 किलो गांजा जब्त युवक पकड़ाया, जा रहा था झारखंड

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : बराकर में 20 किलो गांजा जब्त युवक पकड़ाया, जा रहा था झारखंड। बराकर फाड़ी पुलिस ने 20 किलो गाजा के साथ एक युवक को पकड़ा ।
बराकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक बंगाल से गाजा लेकर बराकर बैगुनिया चेकपोस्ट के रास्ते झराखण्ड की औऱ जाने वाले है। सुबह से बराकर पुलिस बैगुनिया चेक पोस्ट के पास घात लगाए बैठी थी और सन्देह होनो पर वाहनों को रोक कर जाच कर रही थी।

इसी क्रम में पुलिस ने बराकर से कुमारधुबी जाने वाली एक ऑटो को रोका तो एक युवक टेम्पो से उतर कर भगने लगा ऑटो की जांच किया गया तो पुलिस को दो बेग मिली जिनमे बिस किलो गाजा मिला एक युवक भाग निकला तथा एक कि गिरफ्तारी कर पुलिस फाड़ी ले आया पूछ ताछ करने पर पकड़ाए युवक ने अपने आप को बीरभूम सदैय पुर थाना निवासी सुखेंदु दुलई बताया , उसने बताया कि वह वीरभूम से गाजा लेकर कुमारधुबी जारहा था । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Leave a Reply