“चारों दिशा” ने चीफ पैट्रोन और चीफ नेशनल एडवाइज़र फिरोज को बनाया
बंगाल मिरर, आसनसोल : सामाजिक संस्था पीस इंडिया के संस्थापक सह चेयरमैन फ़िरोज़ ख़ान एफके को राज्य के बड़े और मशहूर एनजीओ का चीफ पैट्रोन और चीफ नेशनल एडवाइज़र बनाया गया । पीस इंडिया (इंटरनॅशनल गो) के संस्थापक सह चेयरमैन फ़िरोज़ ख़ान एफके ने बताया कि कोलकाता के बड़े और मशहूर एनजीओ “चारो’न दिशा” है, उन्हे ने फ़िरोज़ ख़ान फ्सी के इंडिया और दूसरे कंट्री मे रेग्युलर सोशियल काम और उन के एक्सपीरियेन्स और अबिलिटी को देखते हुए “चारों दिशा” ने चीफ पैट्रोन और चीफ नेशनल एडवाइज़र बनाया। “चारों दिशा” नियमित रूप से सामाजिक कल्याण के कार्य करती है।



