ASANSOL

गणिनाथ आश्रम में SAIL-ISP के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : कुल्टी राधानगर स्थित आसनसोल मध्यदेशीय वैश्य सभा ( ट्रस्ट ) राधानगर बाबा गणिनाथ आश्रम में CSR Sail ISP, बर्णपुर के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।
जिसमें पच्चीस मरीजों ने स्वास्थ्य जांच कराया व सभी मरीजों को सी एस आर सेल आई एस पी, बर्णपुर के तरफ से निशुल्क दवाईयाँ दी गयी
डा सौम्यजीत सरकार, संदीप दास डाक्टर एटेंडेंट और विश्वजीत मंडल केम्प इंचार्ज के मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य जांच किया गया।


इस शिविर में मुख्य रुप से बिनोद कुमार गुप्ता अध्यक्ष, निर्मल गुप्ता मध्यदेशिया उपाध्यक्ष,पिन्टु कुमार प्रियदर्शी सह सचिव,जितेंद्र साव,संजय गुप्ता मुख्य सलाहकार, राजा बिशाल गुप्ता और सुनील साव की उपस्थिति मे स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न हुआ।
ज्ञात हो की सी एस आर सेल आई एस पी , बर्णपुर के तरफ से प्रत्येक माह शिविर लगाई जाती है।

Leave a Reply