ASANSOL

Asansol Urdu Foundation प्रतिनिधिमंडल मिला चेयरपर्सन से

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल उर्दू फाउंडेशन(Asansol Urdu Foundation) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नगरनिगम चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी से मिला। फाउंडेशन की ओर से चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी को सम्मानित किया गया।

इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष सह रहमानिया स्कूल के प्रधानाध्यापक सुजात हुसैन, सचिव बेलाल खान, कोषाध्यक्ष मो. कमाल, सागिर आलम कादरी, हाजी कदम रसूल स्कूल के प्रधानाध्यापक शमशेर आलम आदि मौजूद थे।

Asansol Urdu Foundation

इसके साथ ही रेलपार के ओके रोड कब्रिस्तान के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया। दस्तावेज की समस्या के कारण वहां का कार्य रुका था। फाउंडेशन की ओर से उन्हें दस्तावेज भी दिये गये।

Leave a Reply