PANDESWAR-ANDAL

TMC की गुटबाजी, विधायक के खिलाफ पोस्टर

बंगाल मिरर, पांडवेश्वर :  विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर सामने आ गई है। अब पांडवेश्वर में  विधायक जितेन्द्र तिवारी के खिलाफ कथित तौर पर पांडवेश्वर नागरिक मंच द्वारा पोस्टर लगाये गये है। पांडवेश्वर नागरिक मंच द्वारा विभिन्न हिस्सों में लगाये गये पोस्टरो मे विधायक के खिलाफ में नारे लिखे गये हैं।  इसके बाद से इलाके मे सनसनी फैल गई है।

 पांडवेश्वर स्टेशन बाजार से लेकर पुरे इलाके मे पोस्टर लगाये गये हैं। रात के अंधेरे मे किसने यह पोस्टर लगाया है इसे लेकर चर्चाओं  बाजार गर्म है। उनके खिलाफ यह हालिया पोस्टर लगाना भी तृणमूल की अंदरूनी गुटबाजी का ही नतीजा समझा जा रहा है। गौरतलब है कि विधायक जितेन्द्र तिवारी द्वारा आसनसोल नगरनिगम चेयरपर्सन तथा जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिये जाने के बाद उनके विधायक कार्यालय पर टीएमसी समर्थकों ने ही कब्जा कर लिया था। उसके अगले दिन नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती के नेतृत्व में विधायक के खिलाफ जुलूस निकालकर पुतला फूंका गया था।

 हालांकि इसके एक दिन बाद ही वह टीएमसी में लौटे। लेकिन पार्टी नेताओं से उनकी दूरी नहीं मिटी। मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में उनके इलाके में उनके बगैर सभा की गई। उसके बाद से विधायक जितेन्द्र तिवारी के आयोजनों में नरेन गुट के लोग नहीं आ रहे हैं। विधायक ने 7 फरवरी को महाजुलूस का आयोजन रखा है। इसके पहले इस तरह की पोस्टर से टीएमसी की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है।

Leave a Reply