KULTI MAHOTSAV शुक्रवार से
बंगाल मिरर, सुजीत बाल्मीकि, आनसोल। कुल्टी थाना मोड़ मैदान में कुल्टी महोत्सव KULTI MAHOTSAV कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से तीन दिवसीय कुल्टी महोत्सव KULTI MAHOTSAV शुक्रवार से शुरू होने जा रही है।
उक्त बातें गुरुवार कोकोर्ट मोड़स्थित सिटी केबल के कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कमेटी के फाउंडर अरुणिमा राय ने कही। उन्होंने कहा कि सांस्कृति के मद्देनजर कुल्टी एक समय आसनसोल शिल्पांचल तथा समग्र पश्चिम बंगाल में अग्रणी भूमिका निभाता था। परवर्ती समय में कुल्टी कारखाना बंद होने के बाद से कुल्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रम धीरे-धीरे बंद होने लगा।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक के महत्व को बढ़ाने के लिए कुल्टी महोत्सव 2018 से शुरू किया गया। कोरोना काल के कारण 2020 में कुल्टी महोत्सव नहीं आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी नियमों को मानकर तीन दिवसीय कुल्टी महोत्सव किया जाएगा।
इस महोत्सव में राज्य के श्रम व विधि न्याय मंत्री मलय घटक का पूरा सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि मनुष्यों के मोटिवेशन करने के लिए एवं बच्चों में छुपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए महोत्सव मुख्य रूप से आयोजित किया जाता है। पत्रकार सम्मेलन में सहित राय, बाबू दत्ता, अंकिता सरकार, जयंत चटर्जी, देवीलाल बनर्जी, जयदीप मुखर्जी मुख्य रूप से मौजूद थे।