ASANSOL

आसनसोलवासियों के टीकाकरण को लेकर निगमायुक्त का बड़ा ऐलान, व्यवसायिक संगठनों को किया सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल : अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है, इसके पहले  आसनसोल नगरनिगम अधिक से अधिक लोगों के  टीकाकरण पर विशेष जोर दे रहा है। इसलिए  कोलकाता की तरह आसनसोल नगरनिगम के 106 वार्डों में 106 वैक्सीन केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई गई है। आसनसोल नगरनिगम में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान  प्रशासक अमरनाथ चट्टोपाध्याय और नगर आयुक्त नितिन सिंघानिया ने यह जानकारी दी। नगर आयुक्त श्री सिंघानिया ने कहा कि आसनसोल नगरनिगम क्षेत्र में लगभग 300,000 लोगों को पहले ही टीका लगाया जा चुका है। ढाई लाख लोग दो डोज ले चुके हैं।

वर्तमान में, 20 केंद्रों (13 स्थायी और 7 मोबाइल केंद्रों) से प्रतिदिन 6,000 टीके उपलब्ध करा रही है। गुरुवार से केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 33 कर दी जाएगी। इन 33 केंद्रों से प्रतिदिन 10,000 टीके देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगरनिगम के 106 वार्डों में से प्रत्येक में एक वैक्सीन केंद्र स्थापित करने की सूक्ष्म योजना बनाई गई है. इन 106 केंद्रों से प्रतिदिन 20,000 वैक्सीन देने का लक्ष्य है। यदि सब कुछ ठीक रहा और सरकार की मांग के अनुरूप टीका उपलब्ध हो गया तो अगले एक माह में आसनसोल नगरनिगम क्षेत्र में पूर्ण टीकाकरण कर दिया जाएगा। अगले सोमवार से 106 वार्डों के प्रत्येक केंद्र खोल दिए जाएंगे। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। कोरोना से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

 वहीं इसके पहले नगरनिगम में विभिन्न व्यवसायिक संगठनों को ट्रेड लाइसेंस कैंप आयोजन में सहयोग के लिए नगरनिगम की ओर से सम्मानित किया गया। आसनसोल चैंबर आफ कामर्स, पश्चिम बर्द्धमान फेडरेशन आफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज, फास्बेक्की, रानीगंज चैंबर, जामुड़िया चैंबर, बराकर चैंबर, नियामतपुर चैंबर, नियामतपुर मर्चेंट चैंबर सभी को सम्मानित किया गया। मौके पर बोर्ड वाइस चेयरपर्सन मानस दास, सदस्य  चंद्रशेखर कुंडू, मीर हासिम, दिव्येंदु भगत, व्यवसायिक संगठनों की ओर से नरेश अग्रवाल, जगदीश बागड़ी, शंभूनाथ झा, बिनोद गुप्ता आदि मौजूद थे। 


मुजरापट्टी में पुलिस का छापा मचा हड़कंप, 5 महिला, एक पुरुष गिरफ्तार



केबू को पुलिस ने दबोचा, बालू तस्करी समेत कई आरोप
 

Leave a Reply