KULTI-BARAKAR

TMC कर्मियों पर TMC नेता की नाबालिग बेटी से छेड़खानी का लगा आरोप

बीचबचाव करने गए युवती के भाई और पिता को पीटा

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के मैथन में कुछ TMC कर्मियों द्वारा इलाके के ही एक TMC नेता अभिजीत सेन की नाबालिक बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है वहीं घटना के बाद बीचबचाव करने गए युवती के भाई और उसके पिता को भी पीटा है। जब युवती के पिता ने आरोप TMC कर्मियों के खिलाफ इलाके के थाने में शिकायत दी है। जिसके बाद भी आरोपी TMC कर्मियों के खिलाफ थाने के द्वारा कोई करवाई नही की गई है । जिस कारण TMC नेता का सुरक्षा को लेकर रो रोकर बुरा हाल है ।युवती के पिता अपनी और अपनी बेटी की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। साथ ही ये भी सवाल उठा रहे हैं के जिस राज्य में खुद मुख्यमंत्री महिला हो उस राज्य में महिला की सुरक्षा नही है। TMC का कहना है कि इस मामले से कोई राजनीतिक लेना देना नहीं है।

Leave a Reply