चुनाव के दौरान भाईचारा बनायें रखें ः फिरोज
राउंड टेबल कांफ्रेंस में स्पीकर के रूप में फिरोज को आमंत्रण
बंगाल मिरर, आसनसोल : कोलकाता में होने वाले राउंड टेबल कान्फरेन्स में फ़िरोज़ ख़ान फ्सी को स्पीकर और स्पेशल गेस्ट बनाया गया है। एफके ग्रूप के मैनेजिंग डाइरेक्टर फ़िरोज़ ख़ान एफके ने बताया के कोलकाता मे 10 फरवरी को “सरपरस्त” के तरफ से राउंड टेबल कान्फरेन्स हो रहा है । जिस का टॉपिक है के “बंगाल को मुनाफ़ेरत (नफ़रत) के आग से कैसे बचाया जाए?? हाउ टू सवे थे बेंगल फ्रॉम थे फ्लेम ऑफ हेट्रेड??यह कान्फरेन्स मे जड्ज, प्रोफेसर, जर्नलिस्ट्स, बिज़्नेसमॅन, धर्म गुरु, सोशियल आक्टिविस्ट, सोसाइटी के बुद्धिजीवी एवं विशिष्ट लोगों को स्पेशल गेस्ट और स्पीकर के तौर मे शामिल होंगे. जिसमें फिरोज को भी स्पीकर के रूप में शामिल किया गया है.
उन्होंने कहा कि अभी वेस्ट बेंगल मे चुनाव का महॉल है. इंडिया एक लोकतांत्रिक देश है. हर इंसान को अपनी पसंद की पार्टी को वोट और सपोर्ट का पूरा हक़ है मगर चुनाव में , पार्टी, वोट की वज़ह से आपस मे कोई नफ़रत का महौल नही हो। जिससे आपस का भाई चारा खराब हो। क्योंकि कल चुनाव ख़तम हो जाएगा मगर हम लोगो को ही ज़िंदगी भर मिल कर रहना है और एक दूसरे के काम आना है.