ASANSOL

Khela Hobe बाइक रैली 14 को पांडेश्वर में

बंगाल मिरर, आसनसोल : Khela Hobe बाइक रैली 14 को पांडेश्वर में। पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विधायक जितेंद्र तिवारी द्वारा आगामी 14 फरवरी को ऐतिहासिक बाइक रैली का आह्वान किया गया है । इसे Khela Hobe नाम दिया गया है।

Khela hobe

गौरतलब है कि बीते 7 फरवरी को पांडेश्वर में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों हजार की संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता समर्थक उमड़े थे। इस रैली के माध्यम से नासिर जितेंद्र तिवारी ने विपक्षी पार्टियों को चुनौती दी बल्कि पार्टी के अंदर ही उनकी खिलाफत करने वालों को भी दो कदम पीछे धकेल दिया।

इससे उत्साहित होकर आगामी 14 फरवरी को खेला होबे रैली का आह्वान किया गया है। यह बाइक रैली झांझरा फुटबॉल ग्राउंड से शुरू होगी।

Leave a Reply