ASANSOLASANSOL-BURNPURKULTI-BARAKARRANIGANJ-JAMURIA

Trade licence कैंप 20 तक

बंगाल मिरर, आसनसोल : विभिन्न चेंबर कामर्स के अनुरोध पर आसनसोल नगर निगम ने ट्रेड लाइसेंस का आयोजन एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है । अब Trade licence कैंप 20 तक होगा।

हालांकि इस दौरान छुट्टी के कारण शनिवार एवं रविवार तथा सरस्वती पूजा की छुट्टी को 16 और 17 फरवरी को काम नहीं होगा। पहले की तरह जिन स्थानों पर कैंप लगे थे वहीं पर कैंप होगी।

शिल्पांचल के व्यवसायिक संगठनों की ओर से अजय खेतान, रवि मित्तल, सुब्रत दत्ता, जगदीश बागड़ी, नरेश अग्रवाल, शंभूनाथ झा, विनोद गुप्ता, संदीप भालोटिया, सचिन बालोदिया, गुरविंदर सिंह आदि ने इसका स्वागत किया है।

Leave a Reply